राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स के 2877 पदों पर भर्ती निकाल हैं। इनमें पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग संख्या में पद रिजर्व हैं। ये भर्ती संविदा के आधार पर होगी। सभी पदों के लिए 13 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कितने पदों पर होगी भर्ती
NHM मध्य प्रदेश की ओर से स्टाफ नर्स के लिए कुल 2877 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 2589 पद महिला स्टाफ नर्स के लिए रिजर्व हैं, जबकि 288 पद पुरुष स्टाफ के लिए हैं। भर्ती संविदा के आधार पर है, जो कि 31 मार्च, 2024 तक मान्य होगी।
कब तक करें अप्लाई
13 जून से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू हो गए हैं।
उम्मीदवार 4 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता महिलाओं के लिए
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए महिला इच्छुकों का फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सबजेक्ट में 12वीं पास होना जरूरी है।
इसके अलावा बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग में डिग्री होनी चाहिए।
सीनियर मिडवाइफरी में प्रशिक्षित भी होना चाहिए।
मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।
पुरुषों के लिए शैक्षणिक योग्यता
फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 12वीं पास होना चाहिए।
बीएससी नर्सिंग में डिग्री होनी चाहिए।
मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।
इस तरह करें अप्लाई
सबसे पहले NHM मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in के होम पेज पर जाएं।
इसके अलावा आप www.mponline.gov.in पर जाकर भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
'वैकेंसी' टैब पर क्लिक करें और 'स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2023' लिंक पर जाएं।
अब आवेदन पत्र भरें और विवरण की समीक्षा करें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Comments (0)