मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। आज जबलपुर से सीएम शिवराज सिंह चौहान योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में अंतरित करेंगे। सीएम चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 10 जून को जबलपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ हो। इस दिन बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से एक-एक हजार रुपये अंतरित किए जाएंगे।
बहनों के खातों में आएंगे एक-एक हजार रुपये
गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने सभी बहनों से आग्रह किया कि 10 जून की शाम को जब लाडली बहना योजना की राशि उनके खाते में डाली जाएगी तो वे उत्सव ज़रूर मनाएं। अपने घरों में एक दीपक ज़रूर जलाएं। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।सीएम जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर
पिछले दो महीने से राज्य के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रहे महिला सम्मेलन में सीएम शिवराज कह रहे हैं, ‘मेरी जिंदगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में से अनूठी ‘लाड़ली बहना योजना’ से बहनों में आत्म-निर्भरता आएगी।’Read More: डीके शिवकुमार आज आएंगे एमपी, दतिया में मां पीतांबरा के करेंगे दर्शन
Comments (0)