CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने प्रदेश में हीट वेव को लेकर 18 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग की ओर से आने वाले 24 और 48 घंटो में इन जिलों में भीषण ग्रीष्म लहर और उष्ण रात्रि होने को लेकर चेतावनी जारी किया गया है।
इन जिलों में 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट
राज्य के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगाव जिले के एक दो पॉकेट पर भीषण हीटवेव रहने की संभावना जताई है इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैइन जिलों में 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट
वहीं कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा और कांकेर जिले के कुछ हिस्सों में हीटवेव चल सकती है हालांकि इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हैअगले 48 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, बलोदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में लू के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read More: लू की चपेट में प्रदेश, आज भी तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री ज्यादा रहने की संभावना
Comments (0)