मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक बड़ी घोषाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर सरकारी कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश देने की घोषणा की है। बता दें कि इसी साल से मध्य प्रदेश में महाराणा प्रताप की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश की व्यवस्था को बदलते हुए इस दिन अनिवार्य अवकाश देने का फैसला किया गया था।
बघेल समाज का संभाग स्तरीय सम्मेलन
ग्वालियर के बेहटा गांव में बघेल समाज का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें केंद्रीयी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तौमर भी शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने ग्वालियर में अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अहिल्याबाई होल्कर के वंशज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम सब लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के वंशज हैं। उनके लोक-कल्याण के लिए किये गये कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ग्वालियर में मां अहिल्याबाई होल्कर का भव्य स्मारक बनाया जायेगा। बेहटा में बन रहे बस स्टेण्ड का नाम अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखा जायेगा। साथ ही बघेल और धनगर समाज के कल्याण के लिये प्रदेश में एक बोर्ड गठित किया जायेगा, जिसके अध्यक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा होगा। लोकमाता अहिल्याबाई के जन्म-दिवस पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा।
समाज के कल्याण के लिये कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के चरणों की सौगंध खाकर कहता हूँ कि समाज के कल्याण के लिये कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से निरंतर कार्य किया जाता रहेगा। बहनों के सशक्तिकरण और उनकी जिंदगी बदलने के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लाड़ली बहनों को मिल रहा है।
Comments (0)