MP News: आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जेपी नड्डा की आवभगत करी। नड्डा के कई कार्यक्रम आज शहर में प्रस्तावित हैं। भोपाल पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, जिस उत्साह के साथ यहां मेरा स्वागत किया गया है, वह भविष्य की ओर इशारा करता है। इस बार उन्होंने राज्य में 200 पार का नारा भी जारी किया।
लाड़ली बहना योजना की सराहना (MP News)
भोपाल पहुंचते ही जेपी नड्डा ने शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना की सराहना की। इससे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को क्रांतिकारी कदम बताया।
'राजा भोज नगरी में आना मेरा सौभाग्य'
जेपी नड्डा जब भोपाल (MP News) पहुंचे तो स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि राजा भोज की नगरी में आना मेरा सौभाग्य है। जिस उत्साह से मेरा यहां स्वागत हुआ है वह आगे की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में हम 51 फीसदी से अधिक वोटों से जीतेंगे।
प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन करने पहुंचे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज दोपहर लगभग दो बजे बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन करने पहुंचे।इसके बाद वे भोपाल नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे। साथ ही साथ लगभग शाम पांच बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में समागम को संबोधित करेंगे। इसके बाद कोर कमेटी की बैठक के लिए शाम सात बजे बीजपी कार्यालय की ओर रवाना होंगे।
कांग्रेस देश की समस्या और कांग्रेस की समस्या राहुल – सीएम शिवराज सिंह
Comments (0)