मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आज जारी होगा। बुधनी में 13 और विजयपुर में 21 राउंड में काउंटिंग होगी।जानकारों की मानें तो पहले बुधनी और फिर विजयपुर का रिजल्ट आएगा।
विजयपुर सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच है।
हालांकि श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा आदिवासी बहुल सीट है और इसलिए इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी उतारकर मुकाबला रोचक कर दिया है।
बुधनी विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा। इस सीट पर भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है। भारतीय जनता पार्टी से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल प्रत्याशी हैं।
मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं करेगा।
Comments (0)