CG News : रायपुर के माना स्थित ब्लू वाटर खदान में रविवार शाम 3 युवकों के डूबने से मौत हो गई थी जिसमें SDRF की टीम ने तीसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया है अल सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया टीम ने मोहम्मद नदीम के शव को बरामद किया है
बता दें कि काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को आज सुबह बरामद की गई है। SDRF की टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन किया, जिसके बाद एक युवक की शव आज सुबह ही मिली है।अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मोहम्मद नदीम अंसारी, फैजल आजम और शाहबाज अंसारी की मौत हुई है। तीनों युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। तीनों ही रायपुर के बीरगांव इलाके के गाजी नगर के रहने वाले थे।
Blue Water खदान में डूबने से 3 युवकों की मौत
Comments (0)