मध्यप्रदेश से निकलने वाले दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने के बाद लोकार्पण को लेकर तैयारी तेज हो गई है। 4 जुलाई को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का रतलाम दौरा प्रस्तावित है। इसमें वे एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर लोकार्पण संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। जिला प्रशासन को अभी केंद्रीय मंत्री के दौरे की प्राथमिक जानकारी मिली है।
Read More: दिल्ली में बदला औरंगजेब लेन का नाम, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड अब नई पहचान
बतादें कि केंद्रीय मंत्री सितंबर 2021 में जावरा के भूतेड़ा में एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने आए थे। इस दौरान सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने अपना वाहन 170 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलवाकर स्पीड टेस्ट भी किया था। सूत्रों के अनुसार जुलाई माह में ही एक्सप्रेस वे को चालू किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकार्पण करने की पूरी संभावना है। यही वजह है कि नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं।
Comments (0)