अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम स्थित आश्रम पर आज शनिवार से 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का किया जाएगा। महोत्सव के लिए 40 एकड़ में विशाल पंडाल बनाया गया है। तीन दिवसीय महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 3 दिन के लिए इंदौर-भोपाल हाईवे पर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया है। जिला प्रशासन के मुताबकि, जरुरत पड़ने पर छोटे वाहनों को भी रोक दिया जाएगा। यातायात संचालन के लिए भारी वाहनों को डायवर्ट मार्ग से निकाला जाएगा। इस दौरान भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल आने-जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा होते हुए जाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम स्थित आश्रम पर आज शनिवार से 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का किया जाएगा। महोत्सव के लिए 40 एकड़ में विशाल पंडाल बनाया गया है।
Comments (0)