मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने गृहक्षेत्र दतिया पहुंचे है। दतिया निवास पर आज सुबह नरोत्तम मिश्रा ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुना और सबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। वहीं इसके बाद दतिया में डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर में झाड़ू लगाई है।
झाडू लगाकर कार्यकर्ताओं को किया उत्साहवर्धन
एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, शहर स्वच्छ तो हम सब स्वस्थ" ग्रीन दतिया-क्लीन दतिया के अभियान के तहत आज सुबह सफाई की मुहिम में सहभागी बना। इस अवसर पर शहर के जागरूक नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
गृहमंत्री ने की दतिया के लोगों से अपील
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, दतिया वासियों से प्रार्थना है कि, वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और दतिया शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग दें। गृहनंत्री ने आगे कहा कि, ग्रीन दतिया एवं क्लीन दतिया के रूप में हमारी नैतिक जबावदारी है कि, शहर के पार्को को साफ-सुथरा रखें और उनमें गंदगी न होने दें।
'कचरा दतिया छोड़ो अभियान' में शामिल हुए थे गृहमंत्री
आपको बता दें कि, बीते दिनों ही 'कचरा दतिया छोड़ो अभियान' में शामिल होकर एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने साथी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ झाड़ू लगाई थी। इस दौरान गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था कि, स्वच्छता के क्षेत्र में अब दतिया को नंबर वन बनाना मेरा और दतिया के मेरे प्रिय सभी बच्चों, युवाओं, महिलाओं व सम्मानित बुजुर्गों का लक्ष्य है।
Read More: "लाडली बहना योजना" चुनाव को देखते हुए नहीं बनाई गई है, शिवराज सिंह ने कहा - मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया है
Comments (0)