मध्य प्रदेश में अब मंहगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को बिजली का झटका लगा है। बिजली वितरण कंपनियों की डिमांड पर मध्य प्रदेश नियामक आयोग ने FCA में 10 पैसे की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। मतलब की अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 6 पैसे की बजाए 16 पैसे FCA देना होगा। ये दर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए हैं। हालांकि 100 यूनिट बिजली की खपत पर 100 रुपये की देने होंगे।
बिजली कंपनियों ने इसी वर्ष अप्रैल में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी
अभी तक 100 यूनिट पर 6 पैसे यूनिट के मुताबिक 6 रुपये फ्सूल कॉस्ट लग रहा था, जो कि अब 16 पैसे प्रति यूनिट के मुताबिक 16 रुपये लगेगा। वहीं 200 यूनिट पर 12 रुपये की जगह 32 रुपये और 300 यूनिट पर 18 रुपये की जगह 48 रुपये देना होगा। बिजली कंपनियों ने इसी वर्ष अप्रैल में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी। बिजली की कीमतों में 2.64 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। इसमें घरेलू बिजली की दरों में से 3 से 4 फीसदी की बढञोतरी हुई थी।
ये भी पढ़े- सानिया मिर्जा का विम्बलंडन में शानदार प्रदर्शन , मिक्स डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंची
बढ़ते दामों को लेकर उपभोक्ताओं में बहुत नाराजगी है
बिजली उपभोक्ता बढ़ी हुई दरों को लेकर नाराज है। आम मध्यमवर्गी उपभोक्ताओं के सामने बिजली जलाना अब मुश्किल होता जा रहा है। बढ़ते दामों को लेकर उपभोक्ताओं में बहुत नाराजगी है। ऐसें में माना जा रहा है कि शिवराज सरकार को इसका असर निकाय चुनावों में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े- पीएम मोदी 7 जुलाई को रहेंगे वाराणसी के दौरे पर, राष्ट्रीय शिक्षा समागम का करेंगे उद्धाटन
Comments (0)