CG News : आज पीएससी घोटाले को लेकर रायपुर में BJYM का प्रदर्शन हो रहा है। जिसे लेकर सुशील आंनद शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर जमकर हमला बोले उन्होंने की बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं तो पीएससी के घोटाले को लेकर आरोप लगा रहे है।
अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा
विपक्षी बीजेपी ने सीएम निवास घेराव का असफल प्रयास किया है बीजेपी का आरोप है कि पीएससी रिजल्ट में तथाकथित गड़बड़ियां हुई है देश की सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हुए है।मंच पर मुश्किल से 4 से 5 युवा लोग थे बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है यह देश का एकमात्र ऐसा घोटाला है मौखिक लिखित कोई शिकायत नहीं हुई है बीजेपी मनगडंत आरोप लगा रही है बीजेपी के अलावा किसी ने सवाल नहीं किया है लोक सेवा आयोग की छवि खराब करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है, लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है किसी भी परीक्षार्थी ने परीक्षा के परिणामों पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया है।मुद्दों के दिवालियापन से जूझ रही है बीजेपी पार्टी : सुशील आनंद शुक्ला
चाहे कोई भी राज्य हो वहां समय समय पर उसकी उत्तरपुस्तिकाओं को नष्ट करवाया जाता है राज्य लोक सेवा आयोग को दो साल तक उत्तरपुस्तिका को सुरक्षित रखती है।बीजेपी पीएससी को बदनाम करने के लिए राज्य की सबसे पुरानी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है।Read More: पीएससी घोटाले पर कांग्रेस की पत्रकारवार्ता कहा- बीजेपी मनगडंत आरोप लगा रही है.....
Comments (0)