दीपांजलि शिवहरे
मध्यप्रदेश के सागर में एक भाई बहन की मौत से इतना आहत हुआ कि उसने बहन की जलती चिता पर लेटकर जान दे दी। बहन की मौत कुएं में गिरने से हुई थी। घटना सागर जिले के मझगुवां गांव की है।
ये भी पढ़े- BJP कोर कमेटी की बैठक आज, पार्षदों के नामों पर होगा फैसला, कांग्रेस में मंथन
ज्योति के साथ आखिर हुआ क्या था?
बताया जा रहा है की गुरुवार को खेत गई ज्योति उर्फ प्रीति दांगी लापता हो गई थी। जिसका शव कुएं में मिला वहीं शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार को ज्योति के बड़े पिता उदयसिंह का बेटा करण धार जिले से सागर के मझगवां बाइक से पहुंचा और श्मशान घाट पर बहन की धधकती चिता को प्रणाम कर वह उस पर ही लेट गया। जैसे ही गांव वालों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी, लेकिन परिजन जब तक शमशान घाट पहुंचे 21 वर्षीय करण का शरीर पूरी तरह जल चुका था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े- राहुल को बचाने के लिए 68 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, चट्टान ने रोका रास्ता
अस्पताल ले जाते समय हुई करण की मौत
झुलसने की सूचना धार जिले के धरमपुरी तहसील के खलघाट गांव में उसके पिता उदय सिंह को दी। उन्होंने बताया करण शुक्रवार शाम को ही बहन की मौत की सूचना मिलने पर सागर के लिए बाइक से रवाना हो गया था। शेर सिंह ने बताया कि करण शनिवार सुबह 7 से 9 बजे के बीच श्मशान पहुंचा होगा और बहन की जलती चिता पर लेट गया। गांव वालों ने उसे करीब 11 बजे झुलसा हुआ देखा तब वे अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही करण की मौत हो गई।
ये भी पढ़े- नक्सल प्रभावित इलाकों में बजेगी शिक्षा की घंटी, 4 जिलों के 260 स्कूल खुलेंगे
Comments (0)