एमपी के युवाओं से जड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना 4 जुलाई को लॉन्च होगी। भोपाल के रवींद्र भवन में योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालयों पर प्रसारण होगा। प्रदेश सरकार इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप और नौकरी उपलब्ध कराएगी और युवाओं को 8 हजार से 10 हजार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने सीएम निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली शामिल हुए। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना 4 जुलाई को लॉन्च होगी। भोपाल के रवींद्र भवन में योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालयों पर प्रसारण होगा।
Comments (0)