इंदौर के प्राणी संग्रहालय में जेब्रा को देखने के लिए दर्शकों को और कई महीनों का इंतज़ार करना पड़ सकता है। मुंबई चिड़ियाघर के पास अभी इंदौर को देने के लिए जेब्रा नहीं है। कोरोना के कारण प्रक्रिया में पहले ही देरी हो चुकी है। जेब्रा की खासबात यह है कि, ये इजराइल से लाया जा रहा था, लेकिन अब इजराइल के चिड़ियाघर से जेब्रा लाना संभव नहीं है। जिसके चलते अब मुंबई और अन्य देशों के चिड़ियाघर से जेब्रा को लाने की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का किया अनावरण
वहीं जेब्रा को लाने की प्रक्रिया के अनुरूप पहले मुंबई चिड़ियाघर लाया जाएगा और उसके बाद इंदौर चिड़ियाघर को भेजा जाएगा। दरअसल, विदेशी जमीं से जेब्रा के तीन जोड़े मुंबई चिड़ियाघर पहुंचेंगे, यहां से एक जोड़ा इंदौर चिड़ियाघर को मिलेगा। मुंबई चिड़ियाघर ने लायन की डिमांड की है और एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शहर में जेब्रा मिलने की उम्मीद एक साल से अधिक के समय होने के साथ बनी हुई है। क्योंकि जो जेब्रा इंदौर को चाहिए वो मुंबई चिड़ियाघर के पास मौजूदा स्थिति में नहीं है।
गौरतलब है कि, इंदौर चिड़ियाघर में लगातार जानवरों की विभिन्न प्रजातियों को लाया जा रहा है । ताकि इनको देखने के लिए पशु-प्रेमियों और आम दर्शकों की संख्या बढ़ सकें। वही इंदौर चिड़ियाघर ने जेब्रा के लिए पिंजरा तैयार करने के साथ ही उसके रखरखाव को लेकर तमाम तैयारियां कर ली है। बस अब इंतज़ार है तो बस जेब्रा के इंदौर आने का।
Comments (0)