मध्यप्रदेश के तीन जिलों में अब खाद्य पदार्थों और दवाइयों की जांच के लिए फूड एंड ड्रग लेबोरेट्री की सुविधा मिलने जा रही है। इनमें इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर का नाम शामिल है। इंदौर में आने वाले चार महीनों में 20 करोड़ की लागत से तैयार लैब की शुरू करने का दावा किया जा रहा है। दरअसल इंदौर, उज्जैन के रहवासियों को बिना मिलावट वाले खाद्य पदार्थ और सही दवाएं मिल सकें इसके लिए ये फूड एंड ड्रग लेबोरेट्री की शुरूआत की जा रही है। इंदौर में इसका भवन भी लगभग बनकर तैयार है। सरकार इस विभाग की बिल्डिंग पर तकरीबन 28 करोड़ रूपये खर्च कर रही है। इनमें से बीस करोड़ के तो महज उपकरण और अन्य संसाधन जुटाए जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश के तीन जिलों में अब खाद्य पदार्थों और दवाइयों की जांच के लिए फूड एंड ड्रग लेबोरेट्री की सुविधा मिलने जा रही है। इनमें इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर का नाम शामिल है।
Comments (0)