प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और 5 वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाएंगे। इनमें से दो वंदे भारत ट्रेन मध्य प्रदेश और तीन अलग-अलग राज्यों के लिए है। इसके अलावा PM मोदी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री प्रदेश के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और चुनावी रणनीति सिखाएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजधानी में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
ये ट्रेन शामिल
भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा(मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेसपहले दिन सभी स्टेशन पर रूकेगी
उद्घाटन के समय ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 10.30 बजे चलेगी और दोपहर 2.18 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी। रास्ते में उद्घाटन वाले दिन ट्रेन भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन में रुकेगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए उद्घाटन यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे यात्रियों को टोपी और कीचेन जैसी यादगार वस्तुओं के साथ-साथ स्मारिका टिकट भी देगी।पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात
पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए रहेंगे तैनात। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास 3 किलोमीटर तक किया रेड जोन घोषित। तीनों जगहों पर किसी भी तरह की पैराग्लाइडर, ड्रोन, हॉट बलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर रोक। कमर्शियल फ्लाइट को रहेगी छूट।ये रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे
वहीं रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, भारत टॉकीज से कंट्रोल रूम तिराहा तक पूरी तरह बंद रहेगा। रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीवीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।Read More: इंदौर से भोपाल तक वंदे भारत में सफर करने के लिए देने होंगे 810 और 1510 रुपये
Comments (0)