CG News : छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने को है ऐसे में प्रदेश की दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है कांग्रेस एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज रहने के लिए तैयारियों में लगी हुई है, तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस को परास्त कर वापसी की तैयारी में है इसी बीच पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बयान दिया है की 4 दिन का मानसून सत्र रखा गया है इसका मतलब है सरकार के पास कोई दृष्टिकोण नहीं है
नजदीक है विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में कांग्रेस बीजेपी दोनों ही दल के नेता एक दूसरे पर हावी हो रहे है एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की धार तेज हो चुकी है बीजेपी जनता को मोदी सरकार की योजनाओं के फायदे गिनाकर बीजेपी को जिताने की बात कह रही हैमानसून सत्र को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान
4 दिन का मानसून सत्र रखा गया है, इसका मतलब है सरकार के पास कोई दृष्टिकोण नहीं है यह दृष्टिकोण विहीन सरकार है,यह जनता का सामना करने के लिए तैयार नहीं है,सरकार ने कोई भी बजट सत्र पूरे दिन नहीं चल पाए,सत्रावसान मध्य में करना इस सरकार की प्रवृत्ति है।सरकार में नैतिक ताकत नहीं है विधानसभा का सामना करने की।वीआईपी रोड का नाम राजीव गांधी के नाम पर किए : अजय चंद्राकर
यह ओछी मानसिकता और ओछी राजनीति है,सरकार सभी स्थानों का नाम बदल रही है,नाम में रखा क्या है..?जनता जानती है कि निर्माण किसके द्वारा किया गया है,एकपरिवार से आगे कांग्रेस निकल ही नहीं सकती,एक परिवार से बाहर सोचेंगे तो मानसिक और राजनैतिक रूप से विकलांग हो जाएंगे,इनका मेनिफेस्टो गांधी से शुरू होकर गांधी में समाप्त होता हैकांग्रेस की प्रशिक्षण शिविर को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कसा तंज
कांग्रेस की प्रशिक्षण शिविर को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कसा तंज, कहा जो स्टार्टअप शुरू किए हैं उसके बारे में वृहद जानकारी देनी चाहिए दो नंबर में शराब कैसे बेची जाती है,रेती चोरी कैसे होती है, नशे का व्यापार कैसा होता है,धान की तस्करी कैसे होती है,बांध के पानी को बहाकर कैसे बेचा जाता है,यह जो नए स्टार्टअप प्रदेश में शुरू हुआ है, उसके बारे में कांग्रेस में प्रशिक्षण अवश्य देना चाहिए,भाग्य का सिका बार-बार नहीं टूटता,हम मानते हैं 15 साल में हमसे नाराजगी रही होगी,वह चुनाव जीते नहीं है, हम हारे हैंछत्तीसगढ़ में भाजपा की बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार : अजय चंद्राकर
यह लक्ष्य विधानसभा के लिए है या लोकसभा के लिए है ?छत्तीसगढ़ में भाजपा की बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार हमने दिग्विजय घोड़ा ढील दिया है रोक सके तो रोक ले, पटवारी के हड़ताल पर कसा तंज कहा की अंगबाड़ी, मितानिन ये छोटे लोग है जो छोटे पदों में काम करते है उनके लिए एस्मा हैं उनके लिए सब चीज़ है,ये ही वास्तव में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हैं,इन्हें छत्तीसगढ़िया बोलते है लेकिन इनके लिए संवेदना नही हैं,बाहर से छत्तीसगढ़ को लूटने के लिए गिरोह लाते है....सरकारी भवनों को तोड़कर कमर्शियल बनाए : अजय चंद्राकर
इससे पहले भी जमीन बेचने के लिए विज्ञापन हुआ था, ये नई बात नही हैं,सरकार ने एक लाख करोड़ से ऊपर का कर्ज लिया है nहम पूछने वाले है आपने कर्जा क्यों लिया हैधान में किसानों को बांटने लिया है तो अभी 5वां साल शुरू नही हुआ है,25 हजार करोड़ होगा बाकी कर्जा क्यों लिया है?अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने तंज कसते हुए कहा-यहां कर्ज गरीबों और किसानों के लिए लिया जा रहा है,साइकल, लैपटॉप, मोबाइल बाटने के लिए कर्ज नही लिया जा रहा हैं,15 साल तक भाजपा ने कर्ज लेकर समान बांटे हैं,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अच्छे कामो के लिए कर्ज ले रहे हैRead More: छत्तीसगढ़ में कब दस्तक देगा मानसून?अगले तीन दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत ....
Comments (0)