अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर हो रहे विवाद के बीच कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर शख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसके बारिकी से जांच कराने को कहा, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई
वहीं इस पोस्टर को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पोस्टर बहुत आपत्तिजनक है। फिल्म मां काली के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर FIR दर्ज की जाएगी। मां काली का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पोस्टर नहीं हटाए तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी और फिल्म पर कैसे प्रतिबंध लगे इस पर विचार किया जाएगा। अगर तत्काल पोस्टर नहीं हटाएं तो आगे कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े- 8 जुलाई को अग्निपथ स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे परामर्शदात्री समिति की बैठक
क्या है मामला
आपको बता दें कि 2 जुलाई को फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में मां काली के हाथ में सिगरेट है। इतना ही नहीं इस पोस्टर में मां काली के हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नगर आ रहा है। मां काली के इस पोस्टर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। पोस्टर जारी होने के बाद से लीना के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया गया है। लानी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगाया गया है।
ये भी पढ़े- सरकार आज एडिबल ऑयल कंपनी के साथ करेगी मीटिंग ,जानिए क्या है प्लान
Comments (0)