राजगढ़ में कल किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 2900 करोड़ रुपए और किसानों के ब्याज माफी के 2100 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे।
करीब 1 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यक्रम में 9 जिलों से करीब 1 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में मोहनपुरा डैम परिसर के पास इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। यहां मानसून को देखते हुए वाटर प्रूफ भव्य पंडाल लगाया जा रहा है। किसान कल्याण महाकुंभ में जो पूरे प्रदेश के फसल बीमा की 2900 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली जाएगी।Read More: तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जुलाई में बांटा जाएगा 250 करोड़ रुपये का बोनस
ब्याज माफी योजना के तहत पूरे प्रदेश का करीब 2100 से 2200 करोड़ की राशी माफ हो रही है वहा सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली जाएगी।सीएम किसान की जो अगली किस्त है 1400 करोड़ का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ-साथ गोरखपुर परियोजना के 156 गांव जहां पानी पहुंचना शुरू हो गया है, उसका लोकार्पण किया जाएगा। राजगढ़ जिले के 1850 परिवार को आवासीय भू-अधिकार पट्टा भी दिया जाएगा।इन परिवारों को भू-अधिकार पत्रक दिए जाएंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 9 जिले राजगढ़, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, देवास, उज्जैन से करीब 1 लाख से अधिक हितग्राहियों के शामिल होने का अनुमान है।
Comments (0)