मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी ताकत लगाने में जुट गई है। देखा जा रहा है कि प्रदेश में दोनों पार्टियों के राजनेताओं को रोजाना कोई न कोई दौरा हो रहा है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। यहां पर पीएम 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को धार देने का काम करेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के दौरे से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए इस दौरे को लेकर बड़ी बात कही।
पीएम गुरु मंत्र देंगे
पीएम मोदी 27 जून को भोपाल में पार्टी के बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को धार देने के लिए पीएम गुरु मंत्र देंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी के चयनित 3,000 मंडल स्तर के नेताओं को पीएम जीत का मंत्र देंगे।
कार्यकर्ता 26 से 28 के बीच भोपाल रहेंगे
बताया जा रहा है कि ये सभी कार्यकर्ता 26 से 28 तारीख के बीच भोपाल में रहेंगे। प्रशिक्षण के बाद और पीएम से जीत का मंत्र मिलने के बाद ये सभी भोपाल से ही देश भर के उन पांच राज्यों में भेजे जाएंगे जहां पर चुनाव होना है। बता दें कि इसके लिए बड़े राज्यों से लोकसभा क्षेत्र से 7 तो वहीं छोटे राज्यों से 3 से 5 कार्यकर्ताओं को चुना गया है।
पीएम ने ट्वीट कर लिखा
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, 27 जून को भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करने वाला है। यह दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए समर्पित भाजपा के लाखों ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से संवाद का साक्षी बनेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश आएंगे। पीएम मोदी इस दिन भोपाल में 2 वंदे भारत ट्रेन, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर को हरी झंडी दिखा कर प्रारंभ करेंगे।
Comments (0)