मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में शामिल लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को कराया जाएगा। इसके लिए मतदान दल गुरुवार को सुबह से रवाना होने प्रारंभ हो गए हैं।
निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश
मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा।
चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज तीन बजे पूरी हो जाएगी
मध्यप्रदेश में चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को तीन बजे पूरी हो जाएगी। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट के लिए नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
29 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे
नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को की जाएगी और 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। यहां मतदान 13 मई को होगा।
Comments (0)