चुनावी साल में हर पार्टी जोरो शोरो पर चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। मध्यप्रदेश का ग्वालियर-चंबल अंचल सियासत का एपिसेंटर बना बन गया है। ग्वालियर चंबल में बीजेपी कांग्रेस के दिग्गजों का डेरा लग रहा है। केंद्रीय पदाधिकारियों से लेकर मंत्री और दिग्गज का जनसंपर्क जारी है। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्गज अजय सिंह उर्फ राहुल भैया ग्वालियर चंबल के दौरे पर है।
जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर
वहीं कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा खरगोन में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेले में शामिल होंगे। कार्यक्रम में करीब सवा तीन लाख युवाओं को विभिन्न रोजगार से जोड़ा जाएगा। खरगोन में लाडली बहना सम्मेलन का भी आयोजन होगा। सरकार की ओर से कई बड़ी सौगातें दी जाएंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कई पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा 4 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे के बाद बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलायी है। 4 जुलाई को बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक बुलायी गई है। प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा के बाद कई मुद्दों पर कोर कमेटी की बैठक में मंथन होगा। चुनावी तैयारियों को लेकर भी बैठक में रणनीति बनेगी। कोर कमेटी की बैठक के बाद बड़े नेताओं के कार्यक्रम तय होंगे। चुनाव संचालन को लेकर पार्टी के बड़े नेता बैठक में शामिल होंगे। कोर कमेटी की तमाम सदस्य बैठक में शामिल होंगे। पिछली बैठक में तय किए गए टास्क को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
Read More: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात कर पीएम मोदी की यात्रा और नवाचार की दी जानकारी
Comments (0)