भगवान महाकाल के दर्शन करने दूर-दराज से आने वाले आम श्रद्धालुओं को ठीक से बाबा की झलक तक नहीं मिल पाती है, क्योंकि नंदी हॉल में पुजारी-पुरोहित वहां खड़े श्रद्धालुओं को जलाभिषेक व पूजन के लिए पूछते हैं, उस दौरान वे उनसे चर्चा करने के लिए वहां खड़े हो जाते हैं, इसलिए नंदीजी के आसपास लगी स्टील की रैलिंग के चारों तरफ वे जमा होकर खड़े रहने से पीछे लोगों को बाबा नजर ही नहीं आते।
महाकाल मंदिरके नंदी हॉल प्रोटोकॉल से आने वाले लोगों का जमावड़ा हो रहा है। इस कारण आम श्रद्धालुओं को बाबा की झलक तक नहीं मिलती। उन्हें बाबा सिर्फ एलईडी पर ही नजर आते हैं। भक्तों का कहना है कि यहां आकर भी यदि एलईडी पर ही दर्शन करना पड़े, तो इससे तो हम घर पर ही कर लेते। यहां आने का क्या फायदा।
भगवान महाकाल के दर्शन करने दूर-दराज से आने वाले आम श्रद्धालुओं को ठीक से बाबा की झलक तक नहीं मिल पाती है तो वहीं दूसरी ओर खास लोगों की भीड़ नंदी हॉल में मौजूद रहती है
Comments (0)