CG News : रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में आज यानी 26 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है बच्चे नए-नए ड्रेस और बैग के साथ उत्साहपूर्वक स्कूल पहुंच रहे हैं बच्चों का तिलक लगाकर छत्तीसगढ़ी परंपराओं के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ, शाला प्रवेशोत्सव को सार्थक बनाते हुए नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य में पूरे समर्पण के साथ जुट जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम ने नए शिक्षण सत्र के बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
नन्हें-मुन्ने बच्चों का स्वागत और अभिनंदन
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाकर नन्हें-मुन्ने बच्चों का स्वागत और अभिनंदन किया जाए। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और आमजनों से अनुरोध किया है कि शाला प्रवेश के दिन अपने नजदीक के विद्यालय में जाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और समय-समय में स्कूल जाकर शिक्षकों के साथ शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने में लगातार सहयोग भी करें।प्रवेश उत्सव में शामिल होंगे सीएम
सीएम भूपेश बघेल शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होंगे। सीएम भूपेश बघेल रायपुर के जेएन पांडेय स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होकर शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत करेंगे। नए शैक्षणिक सत्र के लिए शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शाला प्रवेश उत्सव एख महीने तक पूरे राज्य में मनाया जाएगा। इस साल प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्कूल में टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को कापी-किताबें की जाएंगी। कई सरकारी स्कूलों में छात्रों को ड्रेस भी वितरित की जाएगी। वहीं कई जिलों में सरस्वती साइकिल योजना के तहत नौवीं क्लास की छात्राओं को साइकिल बांटी जाएगी।जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल
शाला प्रवेश उत्सव को लेकर विशेष तैयारी की गई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विधायक और जनप्रतिनिधि शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होंगे। हर जिले में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाल प्रवेश उत्सव के जरिए राज्य में अभिवावकों के जन जानगरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।Read More: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पलटा केरोसीन से भरा टैंकर, डिब्बा-बाल्टी भरकर ले जाने लगे लोग...
Comments (0)