एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया हैं। पीसीसी चीफ ने साफ-साफ कहा कि, विधानसभा चुनाव 2023 में सर्वे के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे। वहीं सर्वे में पिछड़ने पर मौजूदा विधायकों के भी टिकट काटे जा सकते हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, उम्मीदवार चुनाव नहीं जीतता बल्कि स्थानीय संगठन चुनाव जीताती हैं।
मौजूदा विधायकों के टिकट भी कट जा सकते हैं
जब पीसीसी चीफ कमलनाथ से पत्रकारों ने सवाल किया कि, क्या मौजूदा विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं? इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि, मैं विधायकों को भी सर्वे दिखा दूंगा। यानी की कमलनाथ ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सर्वे के आधार पर दिए जाएगे।
सबकी नजरे कांग्रेस के सर्वे पर टिकी हैं
वहीं एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पत्रकारों से आगे कहा कि, सर्वे में मौजूदा विधायक पिछड़ जाते हैं तो उनके टिकट भी काटे जा सकते हैं। पीसीसी चीफ ने आगे यह भी कहा कि, इस घोषणा के बाद सबकी नजरें अब कांग्रेस के उस सर्वे पर टिकी है जिसके आधार पर टिकट तय होंगे।
Read More: तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव का बयान, बोले - धर्मगुरुओं को मठ में रहकर पूजा करनी चाहिए, राजनीति में न घुसे
Comments (0)