CG News : जिले के भेलवाटिकरा गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। बता दें बीमार युवक का इलाज अस्पताल में करवाने के बजाय परिजन उसे बैगा के पास ले जाकर झाड़-फूंक करवाते रहे। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।बताया जा रहा है कि भेलवाटिकरा गांव का रहने वाला 23 वर्षीय तुलाराम रोजगार की तलाश में जांजगीर से कोरबा के बालकोनगर आया हुआ था। रूमगरा में वह अपनी बहन विशाखा के पास रह रहा था। यहां रहते हुए उसे काम भी मिल गया था। कुछ दिनों पहले बालको में रहने वाले कुछ युवकों के साथ तुलाराम काम करने के लिए खरसिया गया हुआ था। यहां तबियत बिगड़ने पर उसके दोस्तों ने उसे कोरबा जाने वाली बस बैठा दिया। वो वापस अपनी बहन के घर पहुंचा, जहां अजीबोगरीब हरकत करने लगा।
अंधविश्वास झाड़फूंक के चक्कर में युवक की हुई मौत
Comments (0)