एक बार फिर उज्जैन में चला मामा का बुल्डोजर। चुनाव के बाद बदमाशों केअवैध ठिकानों पर बुल्डोजर चलाने की कार्यवाही की जा रही है। आज शहर के सटोरिये रवि पमनानी के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुल्डोजर चला पुलिस और निगम की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।
कार्यवाही के दौरान रवि पमनानी मौके का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ था
सीएसपी विजय मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ दिन पूर्व जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के गीता कॉलोनी में दबिश देकर कटोरिया रवि पमनानी के साथियों को हिरासत में लिया था कार्यवाही के दौरान रवि पमनानी मौके का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ था जहा आरोपी अब तक फरार है। पुलिस को कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए का सोना और लाखों रुपए नगद बरामद हुए थे।
ये भी पढ़े- कटनी की बेटी स्नेहा बत्रा ने बढ़ाया गौरव, नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते
भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची
पुलिस ने आरोपी के 11 अवैध निर्माणों को चिन्हित किया है जहा आज अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया सीएसपी विजय कुमार मीणा ने बताया कि जिन जिन निर्माण को अवैध पाया जाएगा वह नगर निगम की टीम के साथ मिलकर तोड़ दिया जाएगा पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
Comments (0)