श्योपुर, बीते शनिवार हुए उपचुनाव की मतगणना के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति के सियासी समीकरण बदल गए हैं। बुधनी में एक तरफ जहां बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने संघर्ष के बाद राजनीतिक ताज पहना। वहीं, दूसरी तरफ विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत अपना राजनीतिक वनवास काटेंगे।
बीजेपी मध्य प्रदेश के विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव को हार गई। बड़ी बात ये रही कि यहां से मंत्री रामनिवास रावत चुनाव लड़ रहे थे। बीजेपी के दिग्गज नेता उनके चुनाव प्रचार में विजयपुर पहुंचे थे, सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार के लिए नहीं पहुंचे।
Comments (0)