चुनावी साल में बीजेपी को खुशखबरी भरी खबर आई है। एमपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी का कमल खिला हैं। आपको बता दें कि, कमलनाथ का किला कहे जाने वाला छिंदवाड़ा में नगरीय निकाय चुनाव के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी ने कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार को हरा दिया हैं।
छिंदवाड़ा नगरीय निकाय के उपचुनाव में कांग्रेस हार गई हैं
छिंदवाड़ा नगरीय निकाय के उपचुनाव में कांग्रेस हार गई हैं। वहीं जीत के बाद आज एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, यह 2023 चुनाव का आगाज हैं। उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे-आगे देखते जाइए।
कमलनाथ पर वीडी शर्मा ने साधा निशाना
वीडी शर्मा ने कहा कि, बीजेपी ने छिंदवाड़ा नगर निगम में आज पार्षद उप चुनाव में इतिहास बनाया है। छिंदवाड़ा गरीब कल्याण के हितग्राहियों का गढ़ है। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ के अपील जारी करने के बाद भी बीजेपी के प्रत्याशी ने 436 वोटों से जीत हासिल कर इतिहास बनाया है। इस जीत के साथ छिंदवाड़ा की जनता ने सौगात दी है। छोटा चुनाव था, लेकिन बड़ी जीत है। छल, कपट, झूठ बोलने वालो को आईना दिखाया है।
बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को 436 वोट से हराया
आपको बता दें कि, छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव के वार्ड क्रमांक 42 के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार संदीप सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी राजू गोस्वामी को 436 वोट से हराया हैं। इस सीट पर पहले निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। जिन्होंने आत्महत्या कर ली थी। वहीं 13 जून को उपचुनाव के लिए यहां वोटिंग हुई थी।
Comments (0)