CG News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम यानी कि उपमुख्यमंत्री होंगे अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव| बता दें कि दिल्ली में आयोजित अहम बैठक बाद जारी किया गया लेटर | बैठक के बाद दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से मिले थे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सहदेव आईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी कर दी स्वास्थ्य मंत्री के डिप्टी सीएम बनने की जानकारी बता दे की अब अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है| दिल्ली में आयोजित अहम बैठक के बाद एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है। टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सीएम भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि हम तैयार हैं वहीं दूसरी ओर अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री डीएसपी देव को उपमुख्यमंत्री बनाने के निर्णय के बाद विपक्ष को उनके सारे सवालों का करारा जवाब कांग्रेस की तरफ से दे दिया गया है।
CM भूपेश बघेल ने दी बधाई, कहा- हैं हम तैयार
सीएम भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं|सबको साथ लेकर चलना है, डिप्टी सीएम बनने के टीएस
डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंह देव ने कहा कि सबसे पहले मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा. उन्होंने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। छत्तीसगढ़ ने बहुत स्नेह दिया. कांग्रेस पार्टी ने काम करने का मौका दिया यही है जीवन में आपको जो जिम्मेदारी मिले, उसे अच्छे से निभाओ सबको साथ लेकर चलना है और कोशिश करनी है कि सीमित समय में भी कांग्रेस के भले के लिए, छत्तीसगढ़ के भले के लिए, लोगों के भले के लिए जो कर सकते हैं, वो करना है।इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले कांग्रेस ने टीएस को भूपेश बघेल का डिप्टी बनाकर बड़ां दांव खेला है। टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के काफी प्रभावशाली नेता हैं. 2018 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद की रेस में वह सबसे आगे थे, लेकिन बघेल ने इस रेस में उन्हें पछाड़ दिया था।पार्टी मुख्यालय की बैठक में दोनों थे मौजूद
चुनावी तैयारियों और पार्टी की रणनीति को लेकर आज पार्टी मुख्यालय में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में बघेल और सिंह देव दोनों मौजूद थे। इसके अलावा इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राज्य में पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा और महासचिव, संगठन, के सी वेणुगोपाल भी शामिल थे।Read More: आगामी चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, CM भूपेश बघेल समेत ये नेता है मौजूद.....
Comments (0)