मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से करीब 5 महीने पहले कांग्रेस ने जबलपुर से अपने विजय संकल्प अभियान का श्रीगणेश कर दिया है। प्रियंका गांधी ने गौरीघाट में नर्मदा पूजन किया। साथ ही कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश में जीत की प्रार्थना की। यहां आचार्य ओंकार दुबे के नेतृत्व में 101 ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ प्रियंका गांधी की नर्मदा पूजा और आरती सम्पन्न कराई।
जनता से कांग्रेस के ये 5 वादे
यहां बता दें कि कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना का वादा किया है जिसके तहत महिलाओं को 15 सौ रुपए महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी कांग्रेस ने 500रुपये में गैस सिलेंडर देने का वचन भी मतदाताओं को दिया है।100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट तक का बिल हाफ, यह भी कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल है.किसान कर्ज माफी और कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम का भी कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है।रानी वीरांगना रानीदुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण
प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन के बाद आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए गोंड रानी वीरांगना रानीदुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। भंवरताल पार्क में लगी दुर्गावती की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की।Read More: पंडोखर सरकार ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया - इस बार जीतू पटवारी जीतेंगे या हारेंगे ?
Comments (0)