अब मध्यप्रदेश के जबलपुर और भोपाल के बीच हरी-भरी वादियों का दीदार करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे में पहली बार विस्टाडोम कोच की सुविधा मिलने जा रही है। जल्द ही इसकी सेवा भी शुरु हो जाएगी। इस विस्टाडोम कोच को जबलपुर-राना कमलापति जनशताब्दी ट्रेन में लगाया जाएगा। ये सफर लोगों की यात्रा को यादगार बनाएगा क्योंकि विस्टाडोम कोच में चौड़ी खिड़कीयां और छत जो पूरे तरीके से पारदर्शी है इसका खास आकर्षण रहेगा जिससे यात्री पूरे सफर में प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें - सीएम हेंमत सोरने और बीजेपी नेता रघुवार दास ने दी धोनी को जन्मदिन की बधाई
विस्टाडोम कोच रेलवे की नई पहल है, जो पर्यटन स्थलों की यात्रा को बेहद यादगार बनाने के मकसद से विशेष ट्रेनों मे लगाई जा रही है। इससे ना केवल लोग सफर के दौरान प्रकृति का आनंद ले पाएंगे साथ ही पर्यटन को इससे और बढ़ावा मिलेगा। विस्टाडोम कोच पहली बार पश्चिम मध्य रेल की किसी ट्रेन में लगाया जा रहा है। इस कोच में कुल 44 सीटें हैं। इस ट्रेन में बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग आराम से सफर का आनंद ले सकते हैं। इन सीटों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये सीटें 180 डिग्री तक घुम सकती हैं।
ये कोच जबलपुर रानी कमलापति जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस के पीछे लगाया जाएगा। हालांकि इस कोच की सेवा शुरु करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। जल्द ही इसका किराया तय हो जाएगा।
Comments (0)