बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘हिंदू एकता यात्रा’ पर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रायोजित करार दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, भारत में हिंदू खतरे में नहीं, भारतीय जनता पार्टी को बचाने के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यात्रा निकली है।
भारतीय धर्म ग्रंथों में हिंदू शब्द का जिक्र ही नहीं है
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने आगे बोलते हुए कहा कि, भारतीय धर्म ग्रंथों में हिंदू शब्द का जिक्र ही नहीं है। दलितों के मंदिरों में पुजारी बनने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि, दलितों को मंदिरों में घुसने तक नहीं दिया जाता,क्या वे चप्पलों की रखवाली के लिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, जातियों को खत्म करने वाला इस धरती पर कोई पैदा नहीं हुआ है। कांग्रेस नेता ने मांग करते हुए कहा कि, एससी-एसटी को यूनिवर्सिटी का कुलपति और जिलों का कलेक्टर बनाओ।
बरैया के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया है
इधर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया है। एमपी बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि, धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह शामिल हुए हैं। बीजेपी नेता ने सवाल उठाया कि, यात्रा भाजपा के लिए है तो जयवर्धन सिंह कैसे शामिल हुए। कमलनाथ, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगे नतमस्तक रहते हैं और फूल सिंह बरैया यात्रा को बीजेपी की बता रहे हैं।
कांग्रेस को झूठ बोलने के लिए रणनीति बनाना चाहिए
बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने आगे बरैया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस को झूठ बोलने के लिए भी स्प्ष्ट रणनीति बनाना चाहिए। कहा कि ये वहीं फूल सिंह हैं जिसने एमपी में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर अपने चेहरे पर कालिख पोतने का ऐलान किया था। आपको बता दे कि, मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं, जो 29 नवंबर तक चलेगी। यह धार्मिक यात्रा छतरपुर के करीब बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी। इन 9 दिनों में धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे।
Comments (0)