मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर तीखा प्रहार किया। गृहमंत्री ने कहा कि 'जीवन भर धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़े रहे और हिंदुत्व को नकारते रहे, अब AIMIM ने बकरा हलाल की मांग की है तो दिग्विजय सिंह को जवाब देना चाहिए।' इंदौर दौरे पर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा।
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर प्रहार किया
दरअसल, ईद के मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से बकरे की कुर्बानी और नमाज अदा करने की परमिशन मांगी गई है। इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर प्रहार किया। इंदौर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि AIMIM के निजामी द्वारा पीसीसी में बकरे की कुर्बानी देने के लिए दिग्विजय सिंह को चिट्ठी लिखी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये तो होना ही था चचा जान। जिंदगी भर आप हिंदू और हिंदुत्व का हलाला करते रहे। अब आपसे बकरे की हलाली के लिए डिमांड की गई है।
सर्वधर्म का चोला ओढ़े हुए
दिग्विजय सिंह पर तीखा प्रहार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप सर्वधर्म का जो चोला ओढ़े हुए हैं। इसको ओढ़कर आप जो हिंदू और हिंदुत्व को नकारते हैं। आपके साथ तो ये होना ही था। दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष कर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक कहावत है कि न खुदा ही मिला न विसाले सनम ना इधर के रहे ना उधर के रहे हम। अब दिग्विजय सिंह AIMIM का जवाब दे।
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर उठे सवाल पर बोले गृह मंत्री
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर सवाल उठाया था। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री जी का पूरा भाषण नहीं सुना वरना वह इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते। नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में चुनावी गतिविधियां, पार्टी के आगामी कार्यक्रम के साथ ही 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान को लेकर भी चर्चा हुई।
Comments (0)