पीएम मोदी के 27 जून को मध्यप्रदेश प्रवास के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का धार जानें का कार्यक्रम कैंसिल हो रहा है,उसकी जगह वे शहडोल में सिकल सेल एनीमिया से जुड़े बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
बता दें कि शहडोल जाने के लिए पीएम मोदी का विशेष विमान दिल्ली से उड़कर जबलपुर के डुमना विमानतल पर लैंड करेगा। यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वे शहडोल पहुंचेंगे।वापसी में पीएम मोदी जबलपुर आकर विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 27 जून को अब धार की जगह शहडोल में आयोजित सिकल सेल एनीमिया के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।सरकार और स्थानीय प्रशासन के स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।सिकल सेल एनीमिया की बीमारी आदिवासी इलाकों में ज्यादा पाई जाती है।मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल इस बीमारी के उन्मूलन के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं।
क्या है सिकल सेल एनीमिया
हीमोग्लोबिनोपैथी लाल रक्त कोशिकाओं का एक अनुवांशिक रोग है. इसमें मुख्य रूप से सिकल सेल एनीमिया और थैलेसिमिया शामिल है. सिकल सेल एनीमिया ऐसा रक्त विकार है,जिसमे लाल रक्त कोशिकाएं जल्दी टूट जाती हैं.इसके कारण एनीमिया और अन्य जटिलताएं जैसे कि वेसो- ओक्लुसिव क्राइसिस, फेफड़ों में संक्रमण, एनीमिया, गुर्दे और यकृत की विफलता, स्ट्रोक आदि की बीमारी और यहां तक की पीड़ित के मौत तक की आशंका रहती है. सिकल सेल के रोगी दो प्रकार के होते है.सिकल सेल वाहक (लक्षण रहित/मंद लक्षण) और सिकल सेल रोगी (गंभीर लक्षण). सिकल सेल वाहक में गंभीर लक्षण नहीं होते किन्तु यह एक असामान्य जीन को अगली पीढ़ी में संचारित करता है.सिकल सेल की पहचान विशेष रक्त जांच से की जा सकती है
Comments (0)