प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के एमपी आगमन पर अगवानी और विदाई के लिये राज्य सरकार ने मंत्रि-परिषद के 3 सदस्यों को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है। पीएम मोदी के भोपाल विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन्हें दी जिम्मेदारी
वहीं जबलपुर विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव और लालपुर एयरस्ट्रिप हेलीपेड शहडोल पर अगवानी और विदाई के लिये पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है।
वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
बता दें कि पीएम मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इंदौर-भोपाल और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी का डेढ़ से 2 किलोमीटर लंबा रोशनपुरा चौराहे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम तक रोड शो भी होगा। स्टेडियम में पीएम डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे।
सिकल सेल एनीमिया से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम
भोपाल के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे और वहां पखरिया गांव में एक आदिवासी परिवार के घर भोजन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहडोल में आयुष्मान भारत उन्मूलन और सिकल सेल एनीमिया से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम है। पीएम मोदी शहडोल से देश को सिकलसेल बीमारी से मुक्त करने के लिए मिशन लॉन्च करेंगे।
पुलिस अलर्ट
पीएम के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। उनकी सुरक्षा में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। अन्य जिलों और पुलिस हेड क्वार्टर से भी पुलिस बल बुलाया गया है। डीआईजी स्तर के अफसरों की तैनाती होगी।
Comments (0)