CG News : कांकेर। जिले के जंगलवार कॉलेज कांकेर में बस्तर फाइटर्स की वॉर ट्रेनिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया वॉर ट्रेनिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट में पत्थर के टुकड़े लगने से दो जवान घायल हो गए हैं घायल जवानों को तत्काल जिला अस्पताल कांकेर में इलाज के लिए लाया गया है कांकेर में बस्तर फाइटर्स के जवान अपनी 45 दिन की अंतिम ट्रेनिंग में थे इस दौरान उन्हें शुक्रवार को जंगल में लड़ाई की ट्रेनिंग दी जा रही थी. जवानों के ऊपर से लगातार गोलियां बरसाई जा रही थी वहीं उनके नजदीक आईईडी भी ब्लास्ट हो रहे थे इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट से उड़े पत्थर के टुकड़े जवान शंकर लाल और ललित कुमार के कमर और पैर में जा लगे जिसके चलते जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद घायल जवानों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है दोनों जवान बस्तरिया बटालियन के ट्रेनी जवान हैं।
Read More: छत्तीसगढ़ में हायर एजुकेशन सिस्टम में बड़े बदलाव: सिर्फ ऑनर्स डिग्री वाले ही कर सकेंगे पीएचडी.....
Comments (0)