प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को शहडोल आएंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। पहले पीएम मोदी 27 जून को शहडोल आने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के अलर्ट के चलते उनका दौरा निरस्त करना पड़ा। जिसके बाद सीएम शिवराज ने कहा था कि जल्द ही तारीख तय की जाएगी। अब 1 जुलाई को पीएम के आगमन की तारीख फाइनल हो गई है।
लालपुर और पकरिया में कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
पीएम मोदी एक जुलाई को शहडोल आयेंगे और वहाँ दोपहर 3 बजे से लालपुर और पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बताया कि कल 27 जून को स्थगित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शहडोल के आगमन की आगामी तिथि तय हो गई है।पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का भी शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। देश में पहली बार प्रदेश में 3 करोड़ 57 लाख आयुष्मान हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके लिए पंचायत स्तर पर आयुष्मान ग्राम सभा होगी, जिसमें आयुष्मान हितग्राहियों के नाम पढ़े जाएंगे। नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।Read More: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट
Comments (0)