CG News : कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की फिर से जांच करने की अनुमति दे दी है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी है। विधानसभा चुनाव से पहले लगभग 17 साल पुराने इस मामले की फाइल खुलने की खबर से ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। इंदिरा बैक घोटाले का नाम जब सामने आया था तब मैनेजर के नार्को टेस्ट में घोटाले से जुड़े सफेदपोशों के नाम सामने आए थे, जो पिछली सरकार में बेहद प्रभावशाली थे। इसलिए चुनाव से पहले इसकी जांच की अनुमति मिलने से ही हलचलें तेज हो गई है।
भ्रष्टाचार उजागर होना चाहिए। भूपेश बघेल
नार्को टेस्ट में प्रमुख अभियुक्तों में से एक उमेश सिन्हा ने बताया था कि उसने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रियों अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल और रामविचार नेताम सहित कई भाजपा नेताओं को करोड़ों रुपए दिए थे। बैंक संचालकों सहित कई अन्य लोगों को भी पैसे दिए गए। भ्रष्टाचार उजागर होना चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए।Read More: अमरकंटक में मां नर्मदा के मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री बघेल ने की विशेष पूजा.....
Comments (0)