एमपी में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। अब चुनाव से पहले कई मुद्दों पर दोनों की राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच अब एमपी के इंदौर में बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर साधा निशाना
कांग्रेस के सीनियर नेता और राजयसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि, बजरंग दल तो यह समझने लगा है कि, पुलिस उनकी नौकर है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, प्राथमिकी किस प्रकरण में और किस पर हुयी, पुलिस को यह भी सार्वजनिक करना चाहिए। बजरंग दल तो यह समझने लगा है कि, पुलिस उनकी नौकर है।नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
वहीं इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज की घटना पर एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि, इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के मामले की जांच ADG स्तर का अधिकारी करेगा। पूरे मामले में संबंधित TI को लाइन अटैच कर रहे हैं।Read More: कमलनाथ-दिग्विजय का प्लान,गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
Comments (0)