महापौर गुरुकुल के 2000 बच्चों को सिविक सेंटर के मल्टीप्लेक्स में फिल्म दिखाई गई। शनिवार को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि बच्चों में देश भक्ति की भावना जगाने और उन्हें भारतीय धर्म, संस्कृति और इतिहास की जानकारी देने के उद्देश्य से फिल्म दिखाई गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पांच स्कूलों में पढ़ने वाले पांच टॉपर छात्रों को वे हवाई यात्रा कराएंगे।
हवाई यात्रा और फाइव स्टार होटल
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि नगर निगम के पांच स्कूलों से 10th और 12th के 5 टॉपर छात्रों को वे हवाई जहाज यात्रा कराएंगे। साथ ही प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 2 दिनों तक बच्चों के साथ 5 स्टार होटल में ठहरेंगे। इन बच्चों के साथ 2 शिक्षक भी मौजूद होंगे। जानकारी के मुताबिक, जबलपुर नगर निगम के पांचों स्कूलों में रोजाना 1 घंटे तक बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था है।
प्राइवेट से कम नहीं सरकारी स्कूल
महापौर जगत बहादुर ने सरकारी स्कूलों की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘हमारे शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र प्राइवेट स्कूल के छात्रों से कम नहीं है। हर साल नगर निगम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का रिजल्ट लगातार बेहतर होता जा रहा है।’
Comments (0)