CG News : बस्तर अवैध कब्ज़ा एक ऐसी समस्या है जिससे न केवल आम नागरिक बल्कि सरकारें भी परेशान हैं। बस्तर जिले के नगरनार में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है मामले को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर इसकी शिकायत की ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय सरपंच की मदद से उत्तर प्रदेश के निवासी मोहम्मद नसीर ने गांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और उसके द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है इसको लेकर कई बार ग्राम सभा आयोजित करने को लेकर सरपंच को कहा गया लेकिन सरपंच ने ग्रामीणों की मांग को अनसुना किया जा रहा था अब मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम तहसीलदार विधायक और बस्तर कलेक्टर को इसकी शिकायत की है ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय भूमि में गांव के विकास के लिए निर्माण कार्य होनी चाहिए ना की भूमि किसी बाहरी व्यक्ति को कब्जा करने दिया जाएं।
तीन दिन के बैठक के बाद भी नहीं आया सरपंच
रेनू बघेल पूर्व सरपंच ने कहा की बाजार कॉम्पलेक्स पर एक उत्तरप्रदेश के व्यक्ति आके सरपंचसे मिलीभगत हो के वहाँ पक्का वाला मकान बना रहा है। तीन बार ग्रामीणों ने सरपंच,उपसरपंच,और जनपद सदस्य को बावजूद इसके नहीं आये और बोले जो करना हो कर लो मैं नहीं आउगा। जिससे बजबूर हो के हम ग्रामवासी कलेक्टर को शिकायत पत्र देने आये है तीन दिन के बैठक के बाद भी नहीं आया सरपंच जो मकान बना रहे है उसे बात हो चुके है दो लाख रूपये में यह जमीन बिक चूका है।Read More: वन अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के नए निदेशक पीसीसीएफ वी. श्रीनिवास राव, आदेश जारी…
Comments (0)