CG News : जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी योजना के तहत गरीबी बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं। जहां नए तकनीक एवं अंग्रेजी माध्यम से गरीब बच्चों को पढ़ाया जाता है। वही आज नए स्कूल सत्र की शुरुआत पूरे प्रदेश मे होने जा रहा है। आज जांजगीर मुख्यालय के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल क्रमांक 1 के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हुआ जहाँ नेता प्रतिपक्ष एवं जांजगीर चांपा के भाजपा के वरिष्ठ विधायक नारायण चंदेल शामिल हुए शाला प्रवेश पर नए बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं राज्य सरकार के अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल की प्रशंसा भी की। जहां एक ओर विपक्ष राज्य सरकार की योजनाओं की विफलता गिनाने में लगी है, वही नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री की महती योजना गरीब बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए आत्मानंद स्कूल खोले गए वहाँ पहुंचकर राज्य सरकार की इस योजना की प्रशंसा कर रहे है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से खूब पढ़ाई करने एवं शाला प्रवेश पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दे रहे है. कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि एवं स्कूल के स्टाफ शामिल हुए वही कार्यक्रम में सत्ता एवं विपक्ष के भी जनप्रतिनिधि शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष के आत्मानंद स्कूल की प्रशंसा से अब कांग्रेसी भी चुटकी ले रही है, उनका कहना है कि सरकार की सभी योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं भले राजनीति तौर पर बीजेपी दिखावे के लिए इनका विरोध करती है लेकिन अंदर ही अंदर हर योजनाओं का लाभ भी खुद भी ले रही है। और प्रशंसा भी समय-समय पर करते रहती है।
कांग्रेसियों ने कहा विपक्ष दिखावे के लिए सरकार का विरोध करती है...
Comments (0)