प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को 8 साल पूरे होने के बाद अब प्रदेश कि भाजपा लगातार बूथ स्तर तक लोगों को उनकी योजनाओं की उपलब्धियां गिनवाने कई अभियान चला रही है। बीजेपी इस अभियान में मोदी सरकार के 8 साल और राज्य के रमन सरकार की भी उपलब्धियां जनता को गिनवायेगी।
सत्ता पक्ष के चिंतन शिविर को चिंता शिविर बताकर यह कह रही है
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी नव संकल्प शिविर को जिलों में शुरू करने की तैयारियों में जुटी हुई है हालांकि विपक्ष सत्ता पक्ष के चिंतन शिविर को चिंता शिविर बताकर यह कह रही है कि वह चिंता में है कि आखिरकार पूरे देश से कांग्रेस समाप्त क्यों हो रहे हैं आखिरकार देश की जनता कांग्रेस को नकार क्यों रही है इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा यह सरकार तो कंगाल सरकार है कांग्रेस द्वारा महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र पर सवाल खड़े करने को लेकर कहा कि केंद्र ने तो डीजल और पेट्रोल में रेट भी कम कर दिया लेकिन यह सरकार राज्य का दाम कम ना करके अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है और आरोप केंद्र पर लगा रहे हैं।
मंत्री चौबे ने कहा भाजपा सिर्फ अख़बारों में कार्यक्रम कर रही है
वहीं दूसरी ओर अगर सत्ता पक्ष की बात की जाए तो अब कांग्रेस भी जिला संकल्प शिविर के लिए रूपरेखा तैयार कर रही है कांग्रेस द्वारा निकाले जाने वाली पदयात्रा पर भाजपा के बयान के बाद भाजपा के बूथ 75 मिशन पर निशाना साधते हुए मंत्री चौबे ने कहा भाजपा सिर्फ अख़बारों में कार्यक्रम कर रही है,आलाकमान की प्रताड़न ना मिले तो भाजपाई घर से ना निकलें, छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है गोबर की कीमत हम बढ़ाने वाले हैं, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजना में लगातार हम बेहतर कर रहे हैं, मिशन 75 में हम ही सफल होंगे।
ये भी पढ़े- जम्मू कश्मीर के श्री नगर बारामूला हाईवे पर सुरक्षाबलों को मिला IED, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज
पार्टियों के लिए इनका यह अभियान कितना लाभदायक साबित होता है
फिलहाल बूथ स्तर तक लोगों से संवाद करने और अपनी अपनी योजनाओं की उपलब्धियों के नंबर बढ़ाने का कार्य फिलहाल दोनों ही पार्टियों ने अब शुरू कर दिया है पर भाजपा का मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर चलाया गया अभियान और कांग्रेस द्वारा जिलों में चलाया जाने वाला संकल्प शिविर दोनों ही पार्टियों के लिए इनका यह अभियान कितना लाभदायक साबित होता है यह तो आने वाला समय बताएगा।
Comments (0)