CG News : रायपुर,। छत्तीसगढ़ इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा होगी। वहीं, होने वाले चुनाव में कांग्रेस कैसे जीतेगी इसपर मंथन होगा।
ये लोग होंगे शामिल
बता दें कि, आज दिल्ली में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बड़ी बैठक होने वाली है। दिल्ली में यह बैठक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे लेंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज बैठक में शामिल होने वाले हैं। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी, वहीं सत्ता और संगठन पर भी बातचीत होगी।भूपेश बघेल समेत सभी दिग्गज नेता बैठक में होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की इस बड़ी बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी दिग्गज नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से कहा कि, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में दो बैठकें हुई। बीच में राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे, अब आए हैं। अब बैठक फिर हो रही है।" वहीं, दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ बैठक होगी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत सभी नेता शामिल होंगे। बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही प्रदेश के चुनावी हालात और संगठन की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल होंगे।"Read More: शिक्षक भर्ती पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब....
Comments (0)