CG News : छत्तीसगढ़ में CGPSC को लेकर राजनीति हुई तेज हो गई है भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज रायपुर में CGPSC घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रहे है जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेंड्रा के लिए हुए रवाना होने से पहले हेलीपैड पर पत्रकारों से कई विषयों पर की चर्चा मुख्यमंत्री ने दौरे को लेकर कहा पेंड्रा में पत्रकारों ने भवन मांगा था उसके लोकार्पण में जा रहा हूँ उन्होंने CGPSC को लेकर कहा की रिजल्ट आए 18 दिन हो गए एक भी गड़बड़ी नहीं बता पाए...उन्हे ये बताना चाइए गड़बड़ी कहा है यदि कोई प्रतिक्रियात्मक त्रुटि है या पेपर लीक होने जैसी गलती हुई हो तो बताए केवल युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है एक भी अभ्यर्थी की शिकायत हमरे पास अब तक नही आई है
पीएसी मामले पर सीबीआई जांच को लेकर कहा
रिजल्ट आए 18 दिन हो गए एक भी गड़बड़ी नहीं बता पाए उन्हे ये बताना चाइए गड़बड़ी कहा है यदि कोई प्रतिक्रियात्मक त्रुटि है या पेपर लीक होने जैसी गलती हुई हो तो बताए केवल युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है एक भी अभ्यर्थी की शिकायत अब तक नही आई है केवल भाजपा और युवा मोर्चा के लोग इसकी शिकायत कर रहे है....कोई तथ्यात्मक शिकायत है दो बताया जाए कार्यवाही की जाएगी...अगर परीक्षा में गलती हुई है तो बताइए हम जांच करने के लिए तैयार है...चुनाव का समय है यूथ को गुमराह करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है
आदिपुरूष के बैन पर कहा
फिल्म आदिपुरुष को लेकर कहा क्रोनोलॉजी को समझो.....पहले जो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम थे उनकी छवि को युद्ध वाली छवि बनाई....ज्ञान, शक्ति,भक्ति के भाव रखने वालो को एंग्री बर्ड बना दिए ये इनकी क्रोनोलोजी है जब जनता इस पर आक्रोश जाता रही है तब फिल्म बैन करने का दिखावा कर रहे है इसे बनाने वाले कौन है किसके साथ उनकी फोटो है ये सभी जानते है क्योकि निर्माता इनके अपने है इसलिए ये अब तक छुपे हुए है ये केवल राम के नाम पर राजनीति करना जानते है इसलिए आज पूरे देश में ये चुप है बैन लगाने की क्या आवश्यकता है अगर गलत है तो फिल्म मत जाइए देखने बैन लगाना है तो इसपर भारत सरकार को खुद बैन लगा देना चाहिए
9 साल के विकास पर वोट मांगने वाले रमन सिंह के बयान पर कहा
पिछले बार तो सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगा गया था...जीएस्टी,नोटबंडी और लॉकडाउन के नाम पर क्यों नही वो मांगा कांग्रेस के चुनाव में वोट लेने के मुद्दो पर कहा जो हमने काम किया है इन साढ़े 4 सालो में जिसमे युवा,मजदूर,किसानों के लिए काम किया गया है....उन्ही कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे
Read More: भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे रायपुर, कहा - पीएससी घोटाला देश के सबसे बड़े पीएससी घोटालों में से एक है
Comments (0)