छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पिछले 68 घंटे से बोरवेल में राहुल फंसा है। रात भर की मेहनत के बाद सुरंग बनाने का काम पूरा नहीं हो पाया है। एक बड़े से चट्टान ने राहुल तक पहुंचने का रास्ता रोक रखा है। अब इस चट्टान को तोड़ने के लिए बिलासपुर से ड्रिल मशीन मंगाई गई हैं। जो कुछ वक्त पहले ही रेस्क्यू स्थान पर पहुंची है। इससे चट्टान को काटा जाएगा और इसके बाद रास्ता आसान हो जाएगा।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल को निकालने का वक्त थोड़ा बढ़ गया है लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती NDRF के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीद बनी हुई है। बच्चे ने आज सुबह 5 बजे केला भी खाया है।
11 साल का राहुल शुक्रवार को बोरवेल में गिरा, जिसे निकालने के लिए दिन रात NDRF, सेना और एसईसीएल के अंडर ग्राउंड माइनिंग के खास लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुए हैं। रविवार की रात तक बोरवेल में करीब 60 से 70 फीट गहराई कर खुदाई की गई है।
ये भी पढ़े- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक पद की शपथ ली
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि राहुल की कंडीशन स्टेबल हैं एक्टिव है, थोड़ी देर पहले मैंने खुद देखा हैं। उसको निकालने के लिए हमनें बहुत उपाय किए लेकिन राहुल सुन बोल नहीं सकता इसलिए कामयाब नहीं हो सकें। उन्होंने आगे कहा कि अभी 3 मीटर की दूरी में राहुल फंसा हुआ है, लेकिन कठोर चट्टान की वजह से कुछ दिक्कत है। कोई भी मशीन लगाने से पहले राहुच के बारे में सोच कर ही कदम उठाया जा रहा है।
ये भी पढ़े- BJP कोर कमेटी की बैठक आज, पार्षदों के नामों पर होगा फैसला, कांग्रेस में मंथन
Comments (0)