मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार आज थम जाएगा। आज शाम 3 बजे के बाद से प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जून को होना है। जिसकी तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही है।
3 बजे के बाद से किसी भी तरह का प्रचार नहीं कर पाएंगे
प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टरों को निर्वाचन आयोग की ओर से पहले चरण के मतदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। आपकों बता दें कि मतदान 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होना है। ऐसे में सभी प्रत्याशी आज 3 बजे के बाद से किसी भी तरह का प्रचार नहीं कर पाएंगे। प्रतम चरण के लिए जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है। वहां आज दोपहर 3 बजे से सार्वजनिक सभी करना प्रतिबंधित रहेगा।
शराब की दुकानें बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं
वहीं प्रशासन की तरफ से मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पहले से ही क्षेत्र की सभी शराब की दुकानें बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। पहले चरण का मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग की टीमें आज से निकल गई है मतदान की तैयारियां करेंगी। इससे पहले सभी कर्मचारियों को मतदान का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि निर्वाचन सही तरीके से हो।
ये भी पढ़े- रामपुर और आजमगढ़ में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, विधानसभा की 7 सीटों पर भी होगा मतदान
Comments (0)