रतलाम के जावरा में वार्ड क्रमांक 28 की पत्रकार कालोनी विघुत कालोंनी व काटजू नगर के रहवासियों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया। करीब 100 से अधिक महिलाओं ने नारे बाजी करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर मतदान का बहिष्कार करने की बात कही।
ये भी पढ़ें - डिंडोरी : लव जिहाद – दोस्त की बहन से बनाए संबंध, कई बार कराया गर्भपात
महिलाओं का कहना है कि, करीब 25 वर्षो से हम लोग इन कॉलोनियों में निवास कर रहे है। सड़क नाली पानी और साफ-सफाई की समस्सया से परेशान है। हमारी कोई सुनने वाला नहीं हमारे वार्ड पार्षद पिछले चुनाव में जीता कर जिन्हें नगरपालिका भेजा था। पांच साल हो गए लोट कर कभी नहीं आए जीत कर चले जाते है। फिर पलट कर नहीं आते। क्योकि हमारा वार्ड एसटी के लिए सुरक्षित है। इस कारण दोनों पार्टीयो में हमारे क्षेत्र में अन्य क्षेत्र से केंडिडेट भेज देते है।
जीत कर जाने के बाद फिर नहीं लौटते है। इसलिए हम सभी ने फैसला किया है कि, हम मतदान का भहिष्कार करेंगे। जब तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल जाती, तब तक हम मतदान नहीं करेंगे। मतदान का पूर्ण बहिष्कार, विकास नहीं तो वोट नहीं, जनप्रतिनिधि को वोट मांगने आने से रोका जाएगा।
Comments (0)